मेरी मां
मेरी मां उसकी पहली आवाज़,जब मेरे कानों में यू पड़ी, सोचती हूं आज भीं लौट आये काश वों घड़ी। मैं छोटी थी,तो करती थी हज़ार गलतियां, वों मां ही थी जो पहचानती थी, झट से मेरी सारी शैतानियां। जब पहली बार उसने छोड़ा था, मुझे स्कूल में, पूरा दिन रहीं परेशां, इसी फितूर में, कहीं चोट न मुझे लगे, तो मैं उसे बुलाऊंगी, ये सोच कर वो वापस नहीं गई, दरे स्कूल से। मैं हो गई हूं बड़ी ,उसे समझाती रही, पर वो हमेशां ,मेरी फिकर में घबराती रही। तेरी पायल की ...